



लन्दन — ब्रिटेन में अब तक दो करोड़ 68 लाख लोगो को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। ब्रिटेन में लगातर तीन दिनों से लगभग 7 लाख लोगो को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है।

कोरोना वैक्सीनेशन की रफ़्तार को देखते हुए नेशनल हेल्थ सर्विस ने मार्च के अंत तक कोरोना वैक्सीन की कमी के संकेत दिए है जिसको लेकर ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक का कहना है कि 17 लाख वैक्सीन के दोबारा टेस्ट होने और भारत से कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति में देरी का कारण वैक्सीन सप्लाई पर दबाव बना हुआ है।

कोरोना की दूसरी लहर से भारत ही नहीं बल्कि यूरोपीय देशों में भी कोरोना वायरस का प्रकोप दोबारा जोर पकड़ता जा रहा है। शनिवार को ब्रिटेन में कोरोना के 5587 नए मामले रिपोर्ट किये गए ,जबकि 96 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। ब्रिटेन में कोरोना के कुल मामलों की तादाद बढ़कर 42 लाख 91 हजार 271 तक पहुंच गई है।