



उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जारी आरक्षण सूची को लेकर घमासान शुरू हो गया है। आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली के डलमऊ तहसील के रसूलपुर धरावा से सैकड़ो महिलाओं ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर पहुच कर चुनाव में महिला अनारक्षित सीट न होने पर जमकर विरोध किया और कहा कि आजादी के बाद से आज तक महिला को पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नही मिला और अब जब एक बार फिर पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है तो यह मौका महिलाओं को नही दिया जा रहा है।

रायबरेली जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाली इन महिलाओं को इस बात का मलाल है कि आजादी से अब तक उनकी ग्राम पंचायत रसूलपुर धरावा का प्रतिनिधित्व करने का मौका महिलाओं को नही मिला। इस बार जब पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हुई तो महिलाओं की उम्मीदों को पंख लगे लेकिन महिलाओं की उम्मीदें उड़ान भरती उससे पहले जिला प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पर जारी आरक्षण सूची ने उनके सपनों को बुरी तरह से तोड़ दिया क्योंकि इस बार भी ग्राम पंचायत की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित नही हुई जिसके बाद आज महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ो की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और सीट बदलकर महिला अनारक्षित करने की मांग की।