



कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार प्रांगण से मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त रंजन कुमार व आईजी लक्ष्मी सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर व रंग-बिरंगे गुब्बारे उठाकर रवाना किया।
मण्डलायुक्त रंजन कुमार बताया बताया गया कि मतदाता जागरूकता रैली का का मुख्य उद्देश्य मतदान में वृद्धि लाना है तथा जनता निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल होकर अधिक-अधिक जनपद रायबरेली की 23 व 27 फरवरी को विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु अपना वोट डालें। निर्वाचन आयोग द्वारा नवयुवकों एवं भविष्य के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है।
प्रत्येक मतदाता अपना वोट देने के लिए संकल्प करें तथा अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए सहयोग तथा प्रोत्साहन करें। कार्यक्रम के दौरान मीना मंच टीमों द्वारा समस्त विधानसभाओं की विधानसभा वार सजाई गई रंगोली को भी मण्डलायुक्त ने देखकर सराहना की गई। इसी दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान पोस्टर पर मण्डलायुक्त रंजन कुमार, आईजी लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा हस्ताक्षर भी किए।
इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालयों छात्रों सहित स्काउट के छात्र-छात्राओं व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशा) अमित कुमार आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।