



लालगंज रायबरेली – ब्लॉक संसाधन केंद्र लालगंज में नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर समुदाय अभिभावको व माता-पिता को जन जागरूक करने हेतु नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रत्नामणि मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी अमावा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पुष्पा बरनवाल प्रवक्ता बैसवारा पीजी कॉलेज लालगंज व डॉ प्रियंका सिंह चिकित्साअधिकारी लालगंज, डिंपी तिवारी रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित व संतोष कुमारी प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला लालगंज , पुष्पा शर्मा जी प्रभारी महिला हेल्प डेस्क, प्रियंका यादव ब्रांड एंबेसडर महिला मतदाता जागरूकता अभियान ,श्याम सुंदर पांडे नोडल बालिका शिक्षा मंच पर रहेl मीना मंच की सुगमकर्ताओं को संबोधित करते हुए रत्ना मणि मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी अमावा ने कहा कि जिस समाज में नारी का सम्मान नहीं होता है उस समाज का पतन होना निश्चित हैl
विशिष्ट अतिथि के रूप में पुष्पा बरनवाल ने कहा कि जो स्त्री का अपमान करता है वह मां का अपमान करता है और जो मां का अपमान करता है वह भगवान का अपमान करता है lसंतोष कुमारी एसआई प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला ने कहा कि महिलाएं इस समाज की वास्तविक आर्किटेक्ट है lश्याम सुंदर पांडे नोडल बालिका शिक्षा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी राष्ट्र तब तक विकसित नहीं होता है जब तक उस देश की महिलाएं देश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर ना चले l
सरस्वती वंदना प्राथमिक विद्यालय लालगंज राजकीय द्वारा गणेश वंदना प्राथमिक विद्यालय मीठापुर द्वारा प्रस्तुत कि गयीl आए हुए अतिथियों का स्वागत कंपोजिट् विद्यालय धन्नीपूर् की छात्राओं द्वारा किया गयाl पावर एंजेल के रूप में कंपोजिट विद्यालय धन्नीपूर् की छात्रा अंजलि ने अपने विचार व्यक्त किएl प्राथमिक विद्यालय पूरे नरपत द्वारा नुक्कड़ नाटक फैंसी ड्रेस कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया नारी शक्ति पर प्राथमिक विद्यालय चिलौला, उच्च प्राथमिक विद्यालय चचिहा, प्राथमिक विद्यालय सराय बैरिया खेड़ा ,प्राथमिक विद्यालय गुलाब राय खेड़ा ,प्राथमिक विद्यालय गहरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या गेंगसों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई दिव्यांग छात्रा अनामिका द्वारा गीत व राखी यादव द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गयl कार्यक्रम में डिंपी तिवारी द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये l उन्होंने अपनी टीम के साथियों द्वारा लाठी कला का भी प्रदर्शन कियाl प्रियंका यादव द्वारा एक बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया l
नारी सशक्तिकरण के संदर्भ में सभी न्याय पंचायत की सुगमकर्ताओं द्वारा एक टी. एल. एम.मेला का आयोजन किया गयाl मंच का संचालन लक्ष्मी गुप्ता व दीपाली श्रीवास्तव द्वारा किया गया lकार्यक्रम में प्रमुख रूप से आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन कुलदीप कुमार खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीतू शर्मा ,मोनी बाजपेई, हेमा पांडे, मिथिलेश सिंह, मधु शुक्ला ,पूनम श्रीवास्तव ,अलका परवीन, साहिना परवीन, कल्पना मौर्य, अंकिता सिंह, कुमारी अंकिता, मीनू स्वरूप, रमा शुक्ला ,मीनाक्षी बाजपेई, अलका मौर्या, ज्योति बाजपेई, प्रसून शर्मा, वंदना शुक्ला ,मधु ,मोनिका ,ममता शर्मा ,संगीता आशीष प्रताप सिंह, विश्वास बहादुर ,सौरभ बाजपेई ,तनवीर अहमद, मयंक तिवारी, राजबहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहेl