



सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुँचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बछरावां की कान्हा गौशाला में गौ पूजन कर अपने दौरे की शुरुआत की। बछरावां बक कान्हा गौशाला में पूजन के बाद डिप्टी सीएम ने गौशाला का निरीक्षण किया, निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने गौशाला में सुविधाओं को सुधार करने के निर्देश दिए।
इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का काफिला हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। डिप्टी सीएम ने यहाँ पूरी सीएचसी का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने सीएचसी में डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट न लगा होने पर अधीक्षक को हिदायत दी कि वो डाक्टरो और स्टाफ का ड्यूटी चार्ट लगाए। इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हरचंदपुर ब्लॉक के मझगवां हरदोई गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का परीक्षण किया। मझगवां हरदोई से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शहर के कल्लू का पुरवा स्थित मलिन बस्ती पहुँच कर सरकार की योजनाओं का जायजा लिया। यहाँ पर एक परिवार ने उनसे आर्थिक मदद माँगी जिसपर मंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। इसके बाद मंत्री का काफिला शहर में लंबे समय से बन्द पड़े सिटी रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे।
सिटी रिसोर्स सेंटर में हुए मनाकविहीन निर्माण पर जिम्मेदार अधिकारियों से नाराजगी जताई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को जल्द स्वस्थ होने की कामना की इसके साथ ही यह भी कहा की प्रदेश में चयनित हुए एएनएम कि जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। रायबरेली आने का मकसद सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन देखना है।