



अतिक्रमण से जूझ रहे रायबरेली के एम्स को आज थोड़ी सी राहत मिली। रायबरेली डलमऊ रोड पर मुंशीगंज स्थित एम्स के बाहर अतिक्रमणकारियों पर ज़िला प्रशासन की मौजूदगीं में पीडब्लूडी ने बुलडोज़र चलाया है।
इस दौरान एम्स के आसपास नोटिस के बावजूद जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था उनके उनकी दुकानों को बुलडोज़र के ज़रिए हटाया गया है। दरअसल पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के सामने एम्स प्रशासन ने गड्ढे युक्त सड़क के साथ साथ सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था।
एम्स प्रशासन ने ज़िलाधिकारी से संस्थान के बाहर अतिक्रमण की शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता की अगुवाई में टीम बनाई।
नायब तहसीलदार ब्रजेश ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की। इस दौरान हल्का विरोध भी हुआ लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट और मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाबुझाकर किनारे कर दिया। हम बता दें कि पिछले दिनों पीडब्लूडी मंन्त्री ने भी एम्स दौरे के दौरान अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था।
शशांक सिंह राठौर की रिपोर्ट