



केंद्रीय बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर कल रायबरेली पहुंच रही हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हिंदी दैनिक अखबार द्वारा सलोन सीएससी में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगी।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री डीह ब्लॉक में 6 करोड़ की लागत से 101 कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव से पहले स्मृति ईरानी का अमेठी का दौरा चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
निकाय चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है दौरा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में पड़ने वाले सलोन विधानसभा में तीन नगर पंचायते है। जिसमें से केवल परशदेपुर नगर पंचायत पर पार्टी का कब्जा है। सलोन और नसीराबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष निर्दलीय है। हालांकि नसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनिशा बानो चुनाव तो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीती थी जिनका समर्थन पार्टी ने उम्मीदवार न उतार कर किया था। तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दे सकती है। जिससे कि निकाय चुनाव में पार्टी तीनों अध्यक्ष पद जीते। जिससे लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी अपने विरोधियों को मजबूत संदेश दे सके।
सीडीओ पूजा यादव ने तैयारियों का लिया जायजा
केंद्रीय मंत्री कल लखनऊ एयरपोर्ट पर से सुबह 11 बजे सलोन सीएचसी पहुँचेंगी। इसके बाद 1 बजे लगभग डीह ब्लाक पहुँचेंगी। डीह ब्लाक में स्मृति ईरानी विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी। तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीडीओ पूजा यादव कार्यक्रम स्थल पहुँची। सीडीओ ने डीआरडीए पीडी राजेश मिश्रा के साथ सलोन सीएचसी और बीडीओ जितेंद्र सिंह के साथ डीह ब्लॉक का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ के निरीक्षण में बीजेपी के वरिष्ठ नेता उदय विक्रम सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल भी मौजूद रहे।
डीह से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट