



रायबरेली में बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच रायबरेली पुलिस लोगो को लगातर जागरूक कर रही है। इसके लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे है। कड़ी में आज सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अभियान के अंतर्गत महिला अरक्षियो द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई। यातायात सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु स्कूटी रैली को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रायबरेली प्रयागराज एनएच के बरगद चौराहे से चली स्कूटी रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सुपर मार्केट में समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देना है। जैसे- दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे सहयात्री को हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाने, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, नशे की हालत में वाहन न चलाने , तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने, कोहरे व धुंध के दृष्टिगत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने आदि का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री इंद्रपाल सिंह, प्रभारी यातायात श्री आशुतोष त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी श्रीमती रेखा सिंह आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
शशांक सिंह