



भारतीय स्टेट बैंक की महाराजगंज शाखा ने मृतक पुलिस कर्मी परिवारजन को 40 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा राशि प्रदान की है । यह राशि बैंक और पुलिस विभाग के आपसी करार के तहत पुलिस कर्मी का पुलिस सैलरी पैकेज खाता होने के कारण मृतक के परिवारजन को प्रदान किया गया।
बताते चले कि पुलिस कर्मी का देहांत दुर्घटना से हो गया था और बैंक ने अपने दायित्वों का पालन करते हुए बीमा की राशि प्रदान की।
चेक बैंक के प्रयागराज क्षेत्र के उप महाप्रबंधक श्री नटराजन आर. द्वारा प्रदान किया गया । साथ ही मौके पर रायबरेली क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री हर्षबर्धन सिंह और शाखा प्रबंधक श्री शशांक शुक्ला मौजूद थे। सभी कर्मचारियों से आग्रह भी किया गया कि वह भी अपना खाता सैलरी पैकेज में परिवर्तित कराएं।
घनश्याम की रिपोर्ट